Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के अचानक दुबई से स्वदेश लौटने के पीछे पहले निजी कारण बताया जा रहा था लेकिन अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आ रहा है कि रैना दुबई में उन्हें होटल में मिले कमरे से नाराज थे और इसे लेकर उनकी कप्तान महेंद्र सिंह से कहा-सुनी भी हो गई थी। ऐसे में अब सीएसके मालिक एन श्रीनिवासन के तेवर अब कुछ नरम पड़ते हुए दिखाई पड़ रहे है।

PunjabKesari
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान श्रीनिवासन ने कहा, ‘कई सालों से चेन्नई के लिए रैना का प्रदर्शन शानदार रहा है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि सुरेश अभी किन परिस्थितियों से गुजर रहा है। उसे अकेला छोड़ दें। फ्रैंचाइजी हमेशा उनके साथ खड़ी है। संकट के इस समय में उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।’ श्रीनिवासन ने कहा था, ‘रैना के यूं अचानक टीम का साथ छोड़ने से धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं।’

PunjabKesari
गौरतलब है कि इस बीच यह खबर भी आई कि रैना ने कहा है कि उनके लिए बच्चों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीएसके में अचानक कोविड-19 पॉजिटिव केस आने के बाद वह थोड़ा घबरा गए और उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। लेकिन अब सबसे बड़ा एंगल सामने आ रहा है कि दुबई में होटल में रैना को जो कमरा मिला था उसमें बालकनी नहीं थी जबकि कप्तान धोनी को बालकनी वाला कमरा दिया गया था। इसे लेकर उनकी धोनी के साथ कहासुनी भी हुई थी।

PunjabKesari
रैना 2008 से 2019 तक आईपीएल में चेन्नई टीम के लिए खेल थे और इस दौरान चेन्नई टीम के 2016 तथा 2017 में निलंबित होने पर उन्होंने नयी टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी की थी। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सुरेश रैना (5368 रन) टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (5412 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रैना के नाम फिलहाल सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है।