Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा पर पंजाबी कमेंट्री के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उन दो टीमों के बारे में जिक्र किया जो इस बार आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच सकती हैं। वैसे उनके लिए शुरूआती लीग मैचों में ही टीम चुनना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी एक फेवरेट टीम को फाइनल में जाने के लिए सपोर्ट किया तो दूसरी टीम वो रही जो फिलहाल सभी विभागों में मजबूत नजर आ रही है। 

इन दो टीमों के लिए नाम

पंजाब केसरी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सरनदीप ने फाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों का जिक्र करते हुए सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया। साथ ही उन्होंने माना कि राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने का माद्दा रखती है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। सरनदीप ने चेन्नई को पहले चुनते हुए कहा, ''चेन्नई मेरी फेवरेट टीम है। मैं चाहूंगा कि मेरी फेवरेट टीम ही फाइनल में पहुंचे।'' 

PunjabKesari

वहीं दूसरी टीम के रूप में राजस्थान के बारे में बात करते हुए सनरदीप ने कहा, ''राजस्थान रॉयल्स इस साल बेहद शानदार खेल रही है, क्योंकि उनके ओपनर पूरे लय में हैं। मिडिल ऑर्डर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है। हमने पिछले मैच में देखा कि कैसे शिमरोन हेटमायर ने मैच जितवाया है। ध्रुव जुरेल एक नया प्लेयर अंदर आया है। हमने देखा कि कैसे उन्होंने बाउंड्री पर छक्के मारने शुरू कर दिए। फिर उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। स्पिनर अच्छे हैं। खासकर युजवेंद्र चहल हैं, रविचंद्रन अश्विन हैं। ये ऐसी टीम है जो ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह मजबूत है।'' उन्होंने आगे कहा, ''ये ऐसी टीम है जो बिल्कुल परफेक्ट खेल रही है। वो अंक तालिका में भी सबसे ऊपर है। एक तो ये टीम है और जो दूसरी टीम रहेगी वो मेरी फेवरेट टीम चेन्नई होगी।''

बता दें कि सरनदीप का आईपीएल से पुराना नाता है। उन्हें 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने साथ जोड़ा था। वहीं अब पंजाबी कमेंट्री के जरिए करोड़ों फैंस का मनोरंजन करवा करे हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में 43 वर्षीय सरनदीप भारतीय टीम के लिए 3 टेस्ट के अलावा 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने नवंबर 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज रहे सरनदीप के पास 92 प्रथम श्रेणी, 77 लिस्ट ए, जबकि 10 टी20 मैच खेलने का अनुभव रहा है।