स्पोर्ट्स डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में जन्में सुरेश रैना ने 18 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया किया था। रैना को पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका तब मिला था जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देख। अपने क्रिकेट करियर के 13 साल के दाैरान रैना ने टीम के लिए जो किया वो भूलाया नहीं जा सकता।
दर्ज हैं कई रिकाॅर्ड्स
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस मध्यक्रम के बल्लेबाज के नाम कर्ई रिकाॅर्ड्स दर्ज हैं। रैना भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा रैना 12वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे, जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी ठोकी।
IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं रैना
आईपीएल में सबसे पहले 3000 रन पूरा करने वाले रैना आईपीएल के किंग भी रह चुके हैं। लेकिन इस बार आईपीएल सीजन में विराट कोहली ने उन्हें पछाड़ दिया था। हालांकि वह अभी भी दूसरे नम्बर पर काबिज हैं। उन्होंने 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन अपने नाम किए हैं। वहीं कोहली इस बार 5412 रनों के साथ टाॅप पर पहुंच गए हैं और तीसरे नंबर पर 4898 रन के साथ रोहित शर्मा है।
क्रिकेट करियर पर एक नजर
सुरेश रैना ने अब तक 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 78 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1604 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
बचपन की दोस्त के हुआ प्यार और उसी से की शादी
क्रिकेट करियर ही नहीं रैना की निजी जिंदगी भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। रैना ने 3 अप्रैल 2015 में गर्लफ्रेंड प्रियंका से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम ग्रेसिया रैना है। प्रियंका और रैना बचपन से ही दोस्त हैं। प्रियंका के पिता रैना के स्कूल में स्पोर्ट टीचर थे जबकि रैना और प्रियंका की मां दोनों दोस्त थीं। दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदली और बाद में दोनों की परिवारों की सहमति से शादी कर ली।