Sports

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लंबाई की वजह से सब पर भारी पड़ते हैं। विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की लंबाई 6.2 फीट है जिसका पूरा फायदा वो बल्लेबाजी करते समय उठाते हैं। वो अपनी लंबाई की बदौलत क्रीज पर खड़े खड़े छक्कों की बरसात करते हैं। आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने छोटे कद के बावजूद भी बल्लेबाजी करने में सक्षम दिखाई देते हैं। आईए जाने ऐसे बल्लेबाज जो छोटे कद के होने के बावजूद भी महान खिलाड़ी बने।

1.क्रूगर वैन विक
न्यूज़ीलैंड के क्रूगर वैन विक दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। उनका कद 4 फुट 10 इंच है। वो न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ थे, उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। उन्होने अभी तक 9 टेस्ट और 56 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और हॉलैंड में क्रिकेट खेला है।
PunjabKesari
2. टिच कोर्नफोर्ड
इंग्लैंड के वॉल्टर कोर्नफोर्ड ने बस 4 टेस्ट खेले हैं, वो सब 1930 में। कोर्नफोड को प्यार से टिच बुलाते थे, क्योंकि उनकी लंबाई छोटी थी, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने कुछ विकेटस भी लिए हैं। उन्होने 496 फटर्स क्लास में 6554 रन बनाए हैं। उनका कद 4 फुट 11 इंच है।
PunjabKesari
3.पार्थिव पटेल
भारत के पार्थिव पटेल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, वो सबसे छोटी उम्र में टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर भी हैं। आईपीएल में वो पाँच अलग-अलग टीम के लिए भी खेल चुके हैं। और अब वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। जो उनकी छटी टीम है। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोची टसकर्स, सनराइज़र्स, और रॉयल चैलेंजर के लिए खेल चुके हैं। उनका कद 5 फुट 3 इंच है।

PunjabKesari