Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : विंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कोहली के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसी के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में कोहली को लेकर वॉल्श ने कोहली की तारीफ में बयान दिया है।

दरअसल, कर्टनी वॉल्श ने कोहली की तुलना सचिन और जावेद मियांदाद से की है। उनका मानना है कि कोहली निश्चित रूप से टॉप-5 महान क्रिकेटरों में से एक हैं। लेकिन वॉल्श ने कोहली को रैकिंग में सचिन के बाद रखा है।

PunjabKesari

जियोसिनेमा पर बात करते हुए कर्टनी वॉल्श ने कहा, ‘मैं कोहली को सचिन के ठीक बाद दर्जा दूंगा। मैंने जितने महान खिलाड़ियों को देखा है और जिनके खिलाफ खेला है उनमें से सचिन एक हैं। ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स हैं। मैं इन्हें वेस्ट इंडियन दृष्टिकोण से रखूंगा। रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, जब मैं छोटा था तो मैंने दो जेंटलमैन का किरदार निभाया था।’

उन्होंने आगे कहा,  ‘इंग्लैंड के ग्राहम गूच और जावेद मियांदाद भी हैं, जिनके खिलाफ मैंने शायद उतने मैच नहीं खेले, लेकिन उन्होंने अपने विकेटों की जो कीमत लगाई, उसने मुझे कोहली की भी याद दिला दी। वह जल्दी आउट होना नहीं चाहते, इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें अपने टॉप-4, टॉप-5 महान क्रिकेटरों में रखूंगा जिन्हें मैंने देखा है।’