Sports

रोस्तोव ऑन दोनः दक्षिण कोरिया की मैक्सिको के हाथों हार के बावजूद विश्व कप के नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें अभी बनी हुई हैं लेकिन उसके कोच शिन ताइ योंग ने कहा कि समस्या उसके देश के घरेलू ढांचे में है जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari

मैक्सिको ने कार्लोस वेला और जेवियर हर्नाडेज के गोल से कोरिया को 2-1 से हराया। सोन हियुंग मिन ने आखिर में गोल दागा लेकिन मैच के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाये। जर्मनी की स्वीडन पर जीत का मतलब है कि कोरिया अब भी क्वालीफाई कर सकता है। इसके लिये उसे जर्मनी को अच्छे अंतर से हराना होगा जबकि स्वीडन की मैक्सिको के हाथों हार की दुआ करनी होगी।  लेकिन ताइ योंग की टीम अब तक दो मैचों में खाता नहीं खोल पायी है और उन्होंने देश की व्यवस्था को इसके लिये दोषी माना।

PunjabKesari

ताइ योंग ने कहा, ‘‘हमारे यहां व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं हैं। हमें इस पर हर हाल में विचार करना होगा कि हम अपनी घरेलू लीग में कैसे सुधार कर सकते है। हमें अपने युवा खिलाडिय़ों के साथ काम करना होगा। हमारे पास अनुभव की कमी है। यह रातोंरात नहीं आएगा।’’

PunjabKesari