Sports

नई दिल्ली: जमैका के मैदान पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में रहकीम कॉर्नवैल को मौका दिया। प्रथम श्रेणी मैचों में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले रहकीम जब भारत के खिलाफ दूसरा टैस्ट मैच खेलने के लिए उतरे ही रहकीम कॉर्नवाल डेब्य किया। हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते ही रहकीम ने एक स्पेशल क्रिकेट रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

PunjabKesari
दरअसल, 6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल टेस्ट क्रिकेट के सबसे वजनी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग (133-39 किलोग्राम) का रिकॉर्ड तोड़ा है। रहकीम अब 142 साल के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रहकीम कार्रवाल ने 27 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने इन ओवरों में सिर्फ 2.56 की इकॉनामी रेट से रन दिए। उन्होंने इन ओवरों में 69 रन दिए और एक सफलता अर्जित की। रहकीम ने 8 ओवर मेडन भी फेंके। इस टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की।