Sports

नई दिल्लीः प्रशासकों की समिति (सीओए) बुधवार को यहां जब भारत के मुख्य कोच और कप्तान विराट कोहली के अलावा चयन समिति के साथ बैठक करेगी तो खिलाडिय़ों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद का मुद्दा और आस्ट्रेलिया दौरे की रूपरेखा उसके एजेंडे में शीर्ष पर होंगे। हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में कई और अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमें केंद्रीय अनुबंधित खिलाडिय़ों के लिए आचार संहिता और अतिरिक्त सहायक स्टाफ की जरूरत प्रमुख हैं। भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस चर्चा का हिस्सा होंगे।          

यह रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा
PunjabKesari

बड़ा मुद्दा टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और टीम से बाहर किए गए खिलाडिय़ों के बीच संवाद प्रणाली है। हाल में करूण नायर और मुरली विजय ने कहा था कि चयनकर्ताओं या टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सीओए विनोद राय ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया। प्रसाद ने कहा कि उनके साथी चयनकर्ता देवांग गांधी ने संबंधित खिलाडिय़ों से बात की जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचे। चयन समिति पर विजय और नायर के सार्वजनिक बयानों को हालांकि केंद्रीय अनुबंधित खिलाडिय़ों की आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।   
PunjabKesari       

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बेशक यह मुद्दा बैठक में उठाया जाएगा। बीसीसीआई कहता आया है कि विजय ने सही तस्वीर पेश नहीं की। गांधी ने टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम की मौजूदगी में चयनकर्ताओं की स्थिति से विजय को अवगत कराया था।’’ कप्तान कोहली ने आग्रह किया है कि विदेशी दौरे के दौरान पूरे समय खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ की पत्नियों को आने की स्वीकृति दी जाए लेकिन इस पर तुरंत फैसला लिए जाने की संभावना नहीं है। मुख्य मुद्दा आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी है जिसकी शुरुआत 21 नवंबर को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ होगी। मुख्य चर्चा हालांकि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर केंद्रित होगी जिसकी शुरुआत छह दिसंबर से एडिलेड में होगी।
PunjabKesari          

बेहतर तैयारी के लिए भारतीय टीम प्रबंधन पहले टेस्ट से पूर्व अतिरिक्त अभ्यास मैच की मांग कर चुका है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और अतिरिक्त अभ्यास मैच का इंतजाम करने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है। आस्ट्रेलिया श्रृंखला की तैयारी के लिए अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट विशेषज्ञों के भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की उम्मीद है। भारतीय टीम के साथ विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजी कोच को जोडऩे पर भी बात चल रही है क्योंकि धीमे गेंदबाजों को उपमहाद्वीप के बाहर जूझना पड़ा है। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और एनसीए के मौजूदा कोच नरेंद्र हिरवानी के नाम की चर्चा है लेकिन इसके लिए पहले सीओए से स्वीकृति लेनी होगी।