Sports

बार्सिलोना ,स्पेन (निकलेश जैन ) रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सींकों किरिल प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे है उन्होने अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए यूएसए के नीमन हंस मोके से एक आसान ड्रॉ खेलते हुए अपनी ख़िताबी जीत सुनिश्चित कर दी और यह खिताब जीतने वाले रूस के दूसरे खिलाड़ी बन गए । पूरे टूर्नामेंट में किरिल अपराजित रहे और 10 राउंड में 7 जीत और 3 ड्रॉ खेलकर 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे । इस दौरान उन्होने 2837 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी फीडे रेटिंग में 21 अंक जोड़ते हुए 2686 लाइव रेटिंग हासिल कर ली है । किरिल से ड्रॉ खेलकर यूएसए के नीमन हंस मोके और भारत के अधिबन भास्करन को मात देकर ईरान के अमीन तबातबाई 8 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे ।

भारत की ओर से मुरली कार्तिकेयन 7.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 मे जगह बनाने वाले अकेले खिलाड़ी रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे अभिमन्यु पौराणिक,अधिबन भास्करन,संकल्प गुप्ता ,अर्जुन कल्याण ,आदित्य मित्तल  ,एआर इलाम्पर्थी ,सम्मेद जयकुमार शेटे और शांतनु भांबूरे 7 अंक बनाने में सफल रहे ।

Final Ranking after 10 Rounds    
Rk. SNo   Name FED Rtg
1 8 GM Alekseenko Kirill  FID 2672
2 2 GM Niemann Hans Moke  USA 2698
3 10 GM Tabatabaei Mohammad Amin  IRI 2660
4 13 GM Petrosyan Manuel  ARM 2621
5 1 GM Yu Yangyi  CHN 2728
6 20 GM Durarbayli Vasif  AZE 2612
7 14 GM Karthikeyan Murali  IND 2620
8 17 GM Bernadskiy Vitaliy  UKR 2617
9 24 GM Dardha Daniel  BEL 2606
10 6 GM Esipenko Andrey  FID 2678