Sports

नई दिल्लीः पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 11 के फाइनल में पहुंच चुकी है। यह इकलौती ऐसी टीम है जो 7 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। आपको बता दें कि हैदराबाद की फाइनल मैच खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं, उसे दूसरे क्वालीफायर मैच खेलने का मौका मिलेगा जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा। 

हैदराबाद पर जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी के लिए डांस किया। धोनी कुर्सी पर बैठकर चाय पी रहे हैं और ब्रावो उनके सामने डांस कर रहे हैं। धोनी उनको देखकर काफी शरमा रहे थे। ब्रावो को देखकर पास खड़े खिलाड़ी भी डांस करने लगे। 


इस मैच में एक समय चेन्नई के लिए 140 रन का लक्ष्य भी पहाड़ जैसा बन गया लेकिन सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस (42 गेंदों पर नाबाद 67 रन) ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा जिससे टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले सनराइजर्स अगर सात विकेट पर 139 रन तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय कार्लोस ब्रेथवेट को जाता है जिन्होंने चार छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान (दोनों 24 रन) ही 20 रन की संख्या पार कर पाए।