खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2024/25 के ग्रुप बी के अपने अंतिम मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटा ली है। कराची में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम क्रिकेटों के तीनों फार्मेट में पिछड़ती हुई नजर आए। इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच खेल रहे जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में दिखे और 174 रन पर ही टीम सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 37 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भले ही ट्रिस्टन को जल्द गंवा दिया लेकिन रासी वेन दूसें और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी। अंत में डेविड मिलर (7) ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इंग्लैंड : 179-10 (38.2 ओवर)
आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड उम्मीद मुताबिक शुरूआत नहीं कर पाई। मार्को येन्सन पहले खेलने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने पहले ओवर में फिलिप सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरे ओवर में जेमी स्मिथ को 0 पर आऊट किया तो 7वें ओवर में बेन डंकेट (24) का विकेट निकाल दिया। हैरी ब्रूक ने एक छोर संभाला लेकिन 17वें ओवर में केशव महाराज ने आकर उनका विकेट निकाल दिया। इसके बाद जो रूट (37) ने इंग्लैंड को 100 पार करवाया। तभी वह मुल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। लियाम लिविंगस्टन से उम्मीद थी लेकिन वह 9 रन बनाकर महाराज का शिकार हो गए। लिविंगस्टन के लिए यह सत्र अच्छा नहीं गया है। जेमी ओवरटन ने मात्र 11 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए और टीम को 150 रन से टपाया। 36वें ओवर में जोस बटलर भी लुंगी नगिड़ी का शिकार हो गए। उन्होंने 43 गेंदों पर 21 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ : रोहित का खेलना संदिग्ध, शुभमन की कप्तानी में ऐसी होगी संभावित प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्ट हुई फाइनल, विश्व कप 2023 जैसी बनेगी स्थिति
यह भी पढ़ें:- पाजी क्या हाल चाल... बोलकर श्रेयस अय्यर ने अपने जूते नेट गेंदबाज को किए गिफ्ट
दक्षिण अफ्रीका : 181/3 (29.1 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। ओपनर ट्रिस्टन 0 पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। रियान रिकल्टन ने स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन 9वें ओवर में जोफ्रा ने फिर से स्ट्राइक की और उन्हें 27 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद रासी वेन दूसें ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बाखूबी सामना किया और बिना विकेट गंवाए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए तो वहीं, रासी वेन दूसें ने 87 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
कौन किसके साथ भिड़ेंगा रविवार को होगा तय
ग्रुप बी में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर चल रही है। उधर, ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल नंबर एक पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले मैच में हार जीत सेमीफाइनलिस्ट की जंग साफ करेगी। अगर भारत जीतकर ग्रुप में टॉपर बनती है तो उसका मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के सामने होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
दक्षिण अफ्रीका : ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी