Sports

रेपिनोः विश्व कप के अपने पहले दो मैचों में पांच गोल करने वाले इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन का मानना है कि रूस में वह प्रत्येक मैच में गोल करने में सक्षम हैं। गोल्डन बूट की दौड़ में केन शीर्ष पर चल रहे हैं लेकिन बेल्जियम के खिलाफ टीम की 0-1 की हार के दौरान कोच गैरेथ साउथगेट ने उन्हें रिजर्व खिलाडिय़ों में शामिल रखा जिससे कि वह इंग्लैंड के कोलंबिया के खिलाफ अंतिम 16 मुकाबले के लिए तरोताजा रह सकें।

PunjabKesari

अपने पिछले मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले केन को हालांकि यकीन है कि वह इस मैच की फार्म को आगे बढ़ा पाएंगे। केन ने ब्रिटेन के समाचार पत्रों से कहा, ‘‘ शायद अगर मैं बेल्जियम के खिलाफ खेलता और गोल नहीं कर पाता तो सोच रहा होता कि मैंने पिछले मैच में गोल नहीं किया। लेकिन मैं हैट्रिक बनाने के बाद इस मैच में खेलूंगा और मैं कोलंबिया के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण मैच के लिए तैयार हूं।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा , ‘‘ फिलहाल मुझे लगता है कि मैं अपने प्रत्येक मैच में गोल कर सकता हूं। विशेषकर जब चीजें आपके पक्ष में हों तब आप मैदान में उतरने के लिए इंतजार नहीं कर पाते।’’

PunjabKesari