Sports

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक क्षण' होगा। तेंदुलकर ने एकदिवसीय में 49 शतकों के साथ अपने करियर को खत्म किया था। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां (टेस्ट में 51 शतक) शतक था। उस समय खेल के जानकारों का मानना था कि तेंदुलकर के रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाये। कोहली ने हालांकि 274 एकदिवसीय मैचों में 46 शतक जड़ दिये है। 

PunjabKesari

यह 34 साल का बल्लेबाज तीन और शतक के साथ अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी की बराबरी कर लेगा। कोहली से इस मुकाम तक पहुंचने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण होगा।'' कोहली, युवराज सिंह, एमसी मेरीकॉम, सुनील छेत्री, हरमनप्रीत कौर और पैरा-एथलीट अवनि लेखरा के साथ खेल परिधान एवं सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ‘डिजनी प्लस हॉटस्टर' के साथ मिलकर छह-भाग वाली वृत्तचित्र श्रृंखला तैयार की है। इसमें इन खिलाड़ियों के जीवन यात्रा के साथ फिटनेस से जुड़े पहलुओं को शामिल किया गया है।