Sports

रियो डी जेनेेरोः ब्राजील के कोच टिटे ने राष्ट्रीय फुटबाॅल टीम के साथ अपना करार अगले चार वर्षाें के लिए और बढ़ा लिया है और वह 2022 कतर फीफा विश्वकप तक अपने पद पर बने रहेंगे। रूस में संपन्न हुए फीफा विश्वकप में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयी थी। 

ब्राजीली फुटबाॅल महासंघ (सीबीएफ) ने कहा, ''सीबीएफ ने कोच टिटे के साथ अपने करार को अगले विश्वकप तक बढ़ा लिया है और वह कतर में भी टीम के कोच रहेंगे।'' टिटे वर्ष 1978 में क्लॉडियो कोटिन्हो के बाद ब्राजील की फुटबाॅल टीम के पहले कोच हैं जिन्हें विश्वकप के बाद पुन: कोच पद पर नियुक्त किया गया है। रूस विश्वकप में ब्राजील की टीम बेल्जियम से 2-1 से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। 

अगले विश्वकप का जिम्मा मिलने के बाद टिटे ने कहा, ''फेडरेशन ने मुझे अपनी टीम में पेशेवर माहौल पैदा करने का मौका दिया है। मेरे लिए यह बड़ी चुनौती है, हम अब अगले टूर्नामेंटों और मैचों पर ध्यान लगा रहे हैं।'' टिटे के पुन: कोच नियुक्त होने के बाद ब्राजील की टीम वर्ष 2019 के कोपा अमेरिका में खेलने उतरेगी जहां वह टूर्नामेंट की मेजबानी भी करेगी।