Sports

खेल डैस्क : ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशाल ने मुश्फिकुर रहीम की तेजतर्रार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। रंगपुर राइडर्स ने पहले खेलते हुए शमीम हुसैन के 24 गेंदों पर 59 रनों की बदौलत 149 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल ने रहीम, काइल मायर्स की पारियों की बदौलत 18.3 ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में उनका मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस से होगा।

 


रंगपुर राइडर्स : 149-7 (20 ओवर)
रंगपुर की शुरूआत बेहद खराब रही थी। ओपनर रोनी तलुकदार 8 तो मेहदी हसन 2 रन बनाकर आऊट हो गए। शाकिब अल हसन 1 तो निकोल्स पूरण भी 3 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन जेम्स नीशम ने 22 गेंदों पर 28 तो मोहम्मद नबी ने 12 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन रंगपुर को साथ मिला शमीम हुसैन का जिन्होंने 24 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। नुरुल हसन ने 17 गेंदों पर 14 तो अबु हिदर ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर स्कोर 149 तक पहुंचाया। 
फॉर्च्यून की ओर से जेम्स फुल्लर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, सैफुद्दीन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। काइल मायर्स और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला।

 


फॉर्च्यून बरिशाल 152/4 (18.3 ओवर)
फॉर्च्यून की ओर से ओपनिंग पर मेहदी हसन मिराज (8) और कप्तान तमीम इकबाल (10) आए लेकिन वह टीम को बढ़िया शुरूआत नहीं दे पाए। सौम्य सरकार ने 18 गेंदों पर 22 तो काइल मायर्स ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर स्कोर को गति दी। इस दौरान मुशफिकुर रहीम ने एक छोर संभालकर रखा उन्होंने 38 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। डेविड मिलर ने भी 18 गेंदों पर 22 रन बनाए।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रंगपुर राइडर्स :
रोनी तालुकदार, शमीम हुसैन, शाकिब अल हसन, महेदी हसन, निकोलस पूरन, नुरुल हसन (विकेटकीपर/कप्तान), जेम्स नीशम, मोहम्मद नबी, अबू हैदर रोनी, हसन महमूद, फजलहक फारूकी।
फॉर्च्यून बरिशाल : तमीम इकबाल (कप्तान), काइल मेयर्स, सौम्या सरकार, डेविड मिलर, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, जेम्स फुलर, मोहम्मद सैफुद्दीन, ओबेद मैककॉय, ताइजुल इस्लाम।