Sports

जालन्धर : आईपीएल-12 दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल हैदराबाद के रैगुलर कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी जगह हैदराबाद प्रबंधन ने भुवनेश्वर कुमार को कप्तान नियुक्त कर दिया। भुवनेश्वर के सिर पर जैसे ही कप्तान की कैप आई वह आईपीएल का एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। दरअसल भुवनेश्वर का यह 103वां मैच है। अधिकतम मैच खेलने के बाद कप्तानी मिलने का अब दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है। देखें आंकड़ें-
कप्तानी पदार्पण से पहले अधिकांश आईपीएल मैच
2018 में 111 रविचंद्रन अश्विनी अश्विन
2019 में 103 भुवनेश्वर कुमार*
2017 में 97 अजिंक्य रहाणे
2016 में 92 मुरली विजय
2013 में 84 रोहित शर्मा

120 विकेट निकाल चुके हैं भुवनेश्वर
ईंडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भुवनेश्वर कुमार 102 मैचों में 120 विकेट अपने नाम कर चुके थे। भुवनेश्वर के इस प्रदर्शन की सबसे खास बात उनकी महज 22 रन की औसत है। वह एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।