Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम को शानदार देते हुए पावरप्ले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को आउट किया। धवन को आउट करते ही भुवनेश्वर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया। भुवनेश्वर आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज जहरी खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ा है। 

PunjabKesari

आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में भुवनेश्वर कुमार सबसे आगे निकल गए हैं। भुवनेश्वर के नाम अब आईपीएल के पावरप्ले में 54 विकेट हो गए। उनसे ज्यादा किसी भी गेंदबाज ने पावरप्ले में इतने विकेट नहीं चटकाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर संदीप शर्मा हैं जिनके नाम पावरप्ले में 53 विकेट हैं जबकि जहीर खान 52 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।  

आईपीएल मैच के पहले 6 ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

54 - भुवनेश्वर कुमार*
53 - संदीप शर्मा
52 - जहीर खान
51 - उमेश यादव

गौर हो कि पंजाब किंग्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी के 4 ओवर्स में 5.5 की इकॉनमी से 22 रन दिए और 3 विकेट नाम हासिल किए। भुवनेश्वर ने शिखर धवन, लियम लिविंग्स्टोन और शाहरुख खान को अपना शिकार बनाया।