Sports

ब्रसेल्सः ब्रेक्जिट के कारण ब्रिटेन के रिश्ते यूरोपीय संघ (ईयू) से भले ही बिगड़ गये हो लेकिन बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्र्स मिशेल ने अपने ब्रिटिश समकक्ष टेरिजा मे को फुटबाल टीम का टी-शर्ट भेट कर रिश्तों में गर्माहट लाने की कोशिश की।           

यह टी - शर्ट विश्व कप में भाग लेरही बेल्जियम टीम की आधिकारीक टी - शर्ट है जिस पर 10 अंक और बेल्जियम तथा चेल्सी के स्टार खिलाड़ी ईडेन हजार्ड का नाम छपा है। इस 10 अंक का मतलब टेरिजा मे के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से भी है।       

यहां होने वाला ब्रसेल्स शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा जब इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमों के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा।  टी - शर्ट देकर टेरिजा मे भी आश्चर्यचकित रह गयी लेकिन आम तौर पर शांत रहने वाली ब्रिटिश प्रधानमंत्री खुल कर हंस पड़ी।