Sports

चेन्नई : आईपीएल 2023 के 61वें मैच में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत गई हो, लेकिन उनके कप्तान नितिश राणा को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। दरअसल, राणा पर मैच में धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है । 

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस सत्र में धीमी ओवरगति को लेकर टीम का यह दूसरा अपराध है लिहाजा राणा पर 24 लाख रूपए और अंतिम एकादश के हर सदस्य पर छह लाख रूपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।'' केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है । 

PunjabKesari

मैच की बात करें तो कोलकाता ने चेन्नई को छह विकेट से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 144 रन बनाये। केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 57 और रिंकू सिंह ने 54 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिये।