Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंगलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे सीरीज से पहले दो प्रैक्टिस मैचों का भी इंतजाम किया है। टीम इंडिया की सीनियर टीम जब इंगलैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी तो इसी दौरान दो प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया है। पहले खबर थी कि हार्दिक पांड्या इन मैचों में कप्तानी करेंगे लेकिन उन्हें आराम दिए जाने की खबर है। प्रैक्टिस मैच भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे खेले जाएंगे।

दिनेश कार्तिक के लिए यह खास है क्योंकि वह आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 टी-20 मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सामने आए थे। कुछ अहम पारियों के चलते दिनेश फिर से बीसीसीआई का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। प्रैक्टिस मैचों के दौरान उन्हें फिर से अपना नेतृत्व कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। दिनेश के पास ट्वंटी-20 क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। 

भारत का इंग्लैंड दौरा कार्यक्रम
बनाम डर्बीशायर टी-20 : 1 जुलाई
बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट : 1 से 5 जुलाई बर्मिंघम
बनाम नॉर्थम्पटनशायर : 3 जुलाई
बनाम इंग्लैंड पहला टी-20 : 7 जुलाई,साउथहैंपटन
बनाम इंग्लैंड पहला टी-20 : 9 जुलाई, बर्मिंघम
बनाम इंग्लैंड तीसरा टी-20 : 10 जुलाई, नॉटिंघम
बनाम इंग्लैंड पहला वनडे : 12 जुलाई, केनिंग्टन ओवल
बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे : 14 जुलाई, लॉड्र्स
बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे : 17 जुलाई, मैनचेस्टर