Sports

राजकोट: सलामी बल्लेबाज केदार देवधर के 61 गेंद में बनाये शतक की मदद से बड़ौदा ने गुजरात को 36 रन से हराकर मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट पश्चिम क्षेत्र की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। बड़ौदा ने देवधर की पारी के दम पर 7 विकेट पर 175 रन बनाए। इसके बाद विरोधी टीम को 18 ओवर में 139 रन पर आउट करके लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब उसके दो मैचों में 8 अंक हैं। दूसरी ओर गुजरात की यह लगातार तीसरी हार है और अब उसके नॉकआउट में जगह बनाने की कोई उम्मीद नहीं है।   

पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट 25 रन पर गंवा दिए। लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जयवीर परमार ने दो दो विकेट लिए।  देवधर ने इसके बाद चार छक्कों और 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाये जबकि स्वप्निल सिंह ने 28 गेंद में 44 रन का योगदान दिया। दोनों ने 10 रन प्रति ओवर की दर से 101 रन की साझेदारी की।  दो छक्के और तीन चौके लगाने वाले स्वप्निल को चावला ने 16वें ओवर में पगबाधा आउट किया जब स्कोर 126 रन था। इसके बाद देवधर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढाया। मध्यम तेज गेंदबाज ईश्वर चौधरी ने 19वें ओवर में उसे आउट किया। 

देवधर ने दूसरा पचासा सिर्फ 18 गेंद में पूरा किया। चावला ने 45 रन देकर तीन और परमार ने 37 रन देकर दो विकेट लिए।  गुजरात ने कठिन लक्ष्य के जवाब में पांचवें ओवर में ही चार विकेट 25 रन पर गंवा दिए। चिराग गांधी ने 41 गेंद में 52 और अक्षर पटेल ने 19 गेंद में 33 रन बनाए और दोनों ने 65 रन की साझेदारी की । 5वां विकेट गिरने के बाद गुजरात के विकेट लगातार गिरते रहे। बड़ौदा के लिए तेज गेंदबाज रिषि अरोठे ने 3 विकेट लिए।