Sports

रोम : चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा ने मातृत्व अवकाश से वापसी करते हुए अपना पहला महिला एकल मुकाबला जीता जब उन्होंने मंगलवार को यहां इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में मेरिना जानेवस्का को तीन सेट में हराया। सैंतीस साल की स्ट्राइकोवा ने यूक्रेन में जन्मीं बेल्जियम की खिलाड़ी के खिलाफ 6-1, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज की। 

अपने बेटे विन्सेंट के जन्म के कारण स्ट्राइकोवा ने दो साल से भी अधिक समय बाद दो हफ्ते पहले टूर पर मैड्रिड ओपन के साथ वापसी की थी। मैड्रिड में स्ट्राइकोवा को एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था जबकि उन्होंने अपनी जोड़ीदार सीह सू वेई के साथ मिलकर युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। स्ट्राइकोवा अगले दौर में नौवीं वरीय मारिया सकारी से भिड़ेंगी। अन्य मुकाबलों में एना ब्लिंकोवा ने मायर शेरिफ को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया जबकि नूरिया पेरिजास डियास ने ज्यूल नीमेइर को 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।