Sports

खेल डैस्क : अल अमीरात में चल रहे जीसीसी वुमन ट्वंटी-20 चैम्प्यिनशिप कप के दौरान बहरीन की महिला टीम ने इतिहास बना दिया। साऊथ अरेबिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान बहरीन ने निर्धारित 20 ओवरों में 318 रन बना दिए। यही नहीं गेंदबाजी करने उतरी बहरीन ने साऊदी अरेबिया को महज 49 रन ही रोककर रिकॉर्ड 269 रनों से मैच जीत लिया।

बहरीन की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान थरंगा गजनायके ने रोडरिगो के साथ मिलकर जोरदार शुरूआत की। रोडरिगो जब 13 रन बनाकर आऊट हुईं उसके बाद गजनायके ने हेराथ मुदियांसेलगे दीपिका रसंगिका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 255 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Bahrain, Bahrain scored 318 runs in T20, Deepika Prasangika, बहरीन, Bahrain women vs Saudi Arabia Women, GCC Women Twenty20 Championship Cup

दीपिका ने इस दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 66 गेंदों में 31 चौकों की मदद से 161 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 243 की रही। जबकि गजनायके ने 56 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। दीपिका ने एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

बहरीन की अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो ऐसी एक भी गेंदबाजी नहीं थी जिन्होंने 13 से कम की औसत से रन दिए हों। सबसे ज्यादा पिटाई मायरा खान की हुई जिन्होंने चार ओवर में 68 रन दे दिए। इमान को 4 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट मिला। जबकि दूर अमीर ने 64, सेवसंकर ने 56 रन लुटा दिए।

Bahrain, Bahrain scored 318 runs in T20, Deepika Prasangika, बहरीन, Bahrain women vs Saudi Arabia Women, GCC Women Twenty20 Championship Cup

319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊदी अरेबिया की टीम की कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। पूरी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना पाई और 269 रनों से मैच गंवा दिया।

बल्लेबाजी करते हुए दीपिका ने 161 रन तो बनाए ही गेंदबाजी करते हुए भी चार ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटका लिए। इसके अलावा जयसिंघा ने 14 रन देकर 2, पी. शेट्टी ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए।

बता दें टूर्नामेंट में बहरीन ने 3 मैचों में पहली जीत दर्ज की है। वहीं सऊदी अरब की टीम तीनों मैच हारी है। ओमान और यूएई ने अपने दोनों मैच जीते हैं।