Sports

नई दिल्ली : अंडर-15 में शीर्ष वरीयता प्राप्त तस्नीम मीर ने इंडोनेशिया के सुराबाया में चल रही बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अंडर-17 में टॉप सीड वरुण कपूर को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की मीर ने 20 मिनट में मलेशिया की वेन से चान को 21-6, 21-16 से हराया। मीर का अगला मुकाबला जापान की माया तागुची से होगा।

अंडर 17 वर्ग में महाराष्ट्र के वरुण को इंडोनेशिया के रेनाल्डी ओक्तावियानुर रिज़की ने 50 मिनट के संघर्ष में 21-19, 23-21 से हराया। अंडर-15 में असम के तनमय बिकाश बरुआ क्वाटर्रफाइनल में पहुंच गए हैं। बरुआ ने लक्ष्य शर्मा के साथ युगल क्वाटर्रफाइनल में भी जगह बना ली है। तेलंगाना के लोकेश रेड्डी कालगोटला और पश्चिम बंगाल के अंकित मंडल ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है।