Sports

 

सिडनी: आस्ट्रेलियाई फुटबाॅल महासंघ ने कहा है कि तोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिये स्थगितत होने के बाद आईओसी और फीफा को पुरूषों के फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की आयुसीमा बढानी चाहिए। कोविड 19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं। अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ना ही संशोधित क्वालीफिकेशन मानदंड तय किए गए हैं। 

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल और एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जानसन इस बारे में फीफा से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि तोक्यो ओलंपिक में फुटबाॅल खिलाड़ियों की आयुसीमा 23 वर्ष से बढाकर 24 वर्ष की जानी चाहिए। जाॅनसन ने कहा, ‘इससे वे खिलाड़ी ओलंपिक खेल सकेंगे जिन्होंने देश को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कराया है। वरना आयुसीमा की पाबंदियों के कारण वे अपना सपना पूरा करने से वंचित रह जाएंगे।'