Sports

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया) : भारत की सुतीर्था मुखर्जी ने गुरुवार को यहां अपने से अधिक रैंकिंग की खिलाड़ी जु यू चेन को हराकर एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल के अगले दौर में प्रवेश किया। 

दुनिया के 104वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने चीनी ताइपे की 40वीं रैंकिंग वाली चेन के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 10-12, 11-8, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की। भारत की चोटी की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने हालांकि थाईलैंड की जिन्निपा सॉवेटा को वॉकओवर दे दिया। 

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी ने नेपाल की सुवाल सिक्का को 11-2, 11-0, 11-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। श्रीजा अकुला दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी जापान की मीमा इतो के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाई और 5-11, 6-11, 9-11 से हार गईं। चीन की विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन मेंग ने भारत की दिया चितले को आसानी से 11-3, 11-6, 11-8 से पराजित किया। 

इस बीच मानव ठक्कर और मानुष शाह ने अब्दुलअज़ीज़ अनोर्बोव और कुटबिडिलो तेशाबोएव की उज़्बेकिस्तान जोड़ी को हराकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला युगल में अयहिका और सुतीर्था की जोड़ी ने कजाकिस्तान की एंजेलिना रोमानोव्सकाया और सरविनोज मिर्कादिरोवा को 11-1, 13-11, 10-12, 11-7 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। टीम स्पर्धाओं में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत किया था।