Sports

हांगझाउ : एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम की नजर एशियाड में स्वर्ण पदक पर है और इसी लक्ष्य के साथ टीम मंगलवार को नेपाल के खिलाफ क्वाटर्र फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। 

मैच की पूर्व संध्या पर उन्होने कहा, ‘टीम के सभी खिलाड़ी महिला टीम की तरह स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं। सच तो यह है कि एशियाई खेलों में हर कोई अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना और पोडियम पर खड़े होना चाहता है। हम उनसे अलग नहीं है और अपनी महिला टीम की तरह स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं। हमारे पास इसका अनुभव है। हम उस तरह के माहौल और परिस्थितियों के आदी हैं। चीन की धरती पर पहली बार क्रिकेट खेलने को लेकर टीम के सभी सदस्य उत्साहित है।' 

एशियाई खेलों में भारतीय टीम को सीधे क्वाटर्रफ़ाइनल में एंट्री मिली है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य रहे भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है लेकिन हर व्यक्ति की शैली अलग होती है। उनकी शैली अलग है, उनका व्यक्तित्व अलग है और मेरा व्यक्तित्व थोड़ा अलग है। मैं कोशिश करूंगा कि मैं अपनी तरह से कप्तानी करूं और यह न सोचूं कि वह किस तरह से कप्तानी करते हैं। ज़ाहिर है कि आपको उनके कुछ फ़ैसलों का अनुकरण करना होगा, जो वह वास्तव में अच्छा करते हैं। वह जिस तरह से मैच के दौरान खिलाड़यिों और परिस्थितियों को संभालते हैं, यह उनसे सीखने योग्य चीज़ें हैं।' 

भारतीय कोच वी वी एस लक्ष्मण ने कहा, ‘हमने कभी सोचा भी नहीं होगा कि हम चीन आकर क्रिकेट खेलेंगे। यह पूरी टीम के लिए बहुत अच्छा मौक़ा है। एशियाई खेलों में भाग लेना इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर और बहुत गर्व की बात है।'