Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोलंबो के मैदान पर एशिया कप (Asia Cup) के तहत सुपर 4 मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने मेहदी हसन मिराज का कैच पकड़ते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह भारत की ओर से 200 से ज्यादा कैच लेने वाले पांचवें फील्डर बन गए हैं। इस लिस्ट में अभी भी राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर बने हुए हैं।

 

सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय कैच (भारतीय)
334 - राहुल द्रविड़
303-विराट कोहली
261 - एम अज़हरुद्दीन
256 - सचिन तेंदुलकर
200 - रोहित शर्मा

 


रोहित ने बीते दिनों ही वनडे फार्मेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बने थे। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। रोहित का वनडे करियर शुरूआत में काफी धीमा रहा था। वह पहले 80 मैचों में 2000 रन ही बना पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गेयर बदला और 241 पारियों तक पहुंचते ही 10 हजार रन पूरे कर लिए। 

 


रोहित अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा चुके हैं। टीम इंडिया ने सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है। उनका मुकाबला श्रीलंका से होना है जोकि छह बार यह खिताब जीत चुकी है। श्रीलंका के नाम पर 12 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने का भी रिकॉर्ड है। अगर टीम इंडिया यह खिताब जीतती है तो उसका आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए हौसला बढ़ चढ़कर सामने नजर आएगा।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान