Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इसी साल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की नाक में दम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन टर्नर अभी तक आईपीएल में अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। एश्टन टर्नर ने अभी तक आइपीएल में तीन मैच खेले हैं। एश्‍टन टर्नर को राजस्‍थान ने नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था। टर्नर आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। 

इसके साथ ही वह एक आईपीएल के एक सीजन में लगातार तीन बार गोल्डन डक (यानी पहली ही बॉल पर जीरो पर आउट) पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा दो अन्य खिलाड़ी इस फेहरिस्त में और शामिल हैं- गौतम गंभीर (2014) और शार्दुल ठाकुर (2017)। 

लगातार 5 बार टी-20 में जीरो पर आउट
PunjabKesari
1. बिग बैश लीग में पर्थ स्क्रॉचर्स की ओर से खेलते हुए ऐ़डिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। 
2. भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में वह टी-20 मैच के दौरान वह खाता खोले बिना आउट हुए थे। इस मैच में उन्होंने पांच गेंदें खेली थीं।
3. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में पहली ही गेंद पर आउट हुए।
4. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह पहली ही गेंद पर आउट हुए। 
5. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वह गोल्डन डक हुए हैं। 

आईपीएल में लगातार तीन बार जीरो पर आउट होने वाले वह छठे बल्लेबाज 

एश्टन टर्नर के साथ अशोक डिंडा, राहुल शर्मा, गौतम गंभीर, पवन नेगी और शार्दुल ठाकुर का नाम भी लिस्ट में शामिल है।