Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने अहम बढ़त बना ली है और इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर जहां ऑस्ट्रेलिा सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दि्ग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इतिहास रच देंगे। स्टीव स्मिथ का यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां टेस्ट मैच होगा और वह 100 टेस्ट खेलने वाले 75वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं 100वें टेस्ट में वह अपने नाम एक विशाल रिकॉर्ड भी दर्ज कर लेंगे।

स्मिथ 100वें टेस्ट में तोड़ देंगे ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ जैसे ही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कदम रखेंगे तो वह महान वेस्टडंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दरअसल, लारा के नाम इस समय 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। लारा के नाम 100 टेस्ट में 8916 रन हैं, वहीं स्टीव स्मिथ 99 टेस्ट मैचों में 9113 रन बना चुके हैं। स्मिथ जैसे ही अपने अगले टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरेंगे तो वह 100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। 

100 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. ब्रायन लारा  –  8916 रन
2. कुमार संगकारा  –  8651 रन
3. यूनस खान  –  8640 रन
4. राहुल द्रविड़  –  8553 रन
5. मेथ्यू हेडन  –  8508 रन

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब तक 99 टेस्ट मैचों में 59.56 की शानदार औसत के साथ कुल 9,113 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 37 अर्धशतक निकल चुके हैं।