निकोसिया , साइप्रस ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज 2024-25 के चौंथे चरण का आयोजन नौ रोमांचक राउंड के साथ संपन्न हुआ। अंतिम राउंड में सभी पाँच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों को एक बेहद दिलचस्प फिनाले देखने को मिला।
आखिरकार, विजेता का फैसला अंतिम क्षणों में हुआ और शुरुआत से बढ़त बनाने वाली उक्रेन की अन्ना म्युज़िचुक नें अंतिम राउंड में भारत की हरिका द्रोणावल्ली से आधा अंक बनाते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया । चीन की झू जिनेर जॉर्जिया की नाना ज़गनिड्ज़े के खिलाफ अपनी बढ़त को भुनाने में नाकाम रहीं
अन्ना म्युज़िचुक और झू जिनेर ने 6 अंको के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया हालांकि टाईब्रेक में अन्ना जीत दर्ज करने में सफल रही जबकि 5 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली, अलेक्ज़ांड्रा गोरयाचकिना और मारिया म्युज़िचुक सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही पर बेहतर टाईब्रेक के साथ हरिका ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
अगला पड़ाव: पुणे
WGP सीरीज का अगला चरण भारत के पुणे में 13 से 24 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। साइप्रस के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली झू जिनेर, हरिका द्रोणावल्ली और दिव्या देशमुख अब सात अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ पुणे में चुनौती पेश करेंगी।