Sports

विशाखापत्तनम : चंडीगढ़ के गोल्फर अंगद चीमा ने बृहस्पतिवार को यहां एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के विजाग ओपन के दूसरे दौर में 10 अंडर 61 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला जिससे वह शीर्ष पर पहुंच गये। पीजीटीआई रैंकिंग में अभी चौथे स्थान पर चल रहे चीमा का दो दौर के बाद कुल स्कोर 12 अंडर 130 का है जिससे वह चार शॉट की बढ़त बनाए हैं। इस सत्र में अभी तक छह बार शीर्ष 10 में रह चुके चीमा ने पहले दौर में 69 का कार्ड खेला था।

पटना के अमन राज 66 और 68 के कार्ड से आठ अंडर 134 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बेंगलुरू के आर्यन रूपा आंनद उनसे एक शॉट पीछे तीसरे स्थान पर है जिन्होंने 67 और 68 के कार्ड खेले। कट एक ओवर 143 का रहा जिससे 57 पेशेवर गोल्फरों ने कट में जगह बनाई। 

NO Such Result Found