Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 13वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्री की वापसी कराई। इस मैच में अमित मिश्रा ने बता दिया आखिर वह क्यों आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मैच में मिश्रा ने मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी और 4 विकेट अपने नाम किए।

PunjabKesari

पहले गेंदबाजी करने के लिए आई दिल्ली की टीम को शुरूआत में डिकॉक के आउट होने से अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। लेकिन अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को आउट करके मुंबई की पूरी पारी को तबाह कर दिया। इस में रोहित शर्मा वापसी कर अमित शर्मा की गेंद पर गच्चा खा गए और स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। मिश्रा ने इस मैच में मुंबई के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मिश्रा ने अपने गेंदबाजी स्पैल में 6 की इकॉनमी रेट से 4 ओवर में 24 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। देखें आंकड़े -

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज

7: अमित मिश्रा
6: सुनील नरेन
6: विनय कुमार

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल

7: सुनील नरेन
7: लसिथ मलिंगा
5: अमित मिश्रा

मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

28 - ब्रावो
25 - मिश्रा
25 - चावला