Sports

गुरूग्राम : भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने 400,000 हीरो महिला इंडियन ओपन के शुरूआती दिन बिना बोगी का पांच अंडर पार 67 का शानदार कार्ड खेला। इसकी बदौलत वह संयुक्त तीसरे स्थान और भारतीयों में शीर्ष पर चल रही हैं। त्वेसा मलिक 3 अंडर 69 के कार्ड से भारतीयों में दूसरे जबकि संयुक्त सातवें स्थान पर हैं। 114 में से केवल 21 खिलाड़ी ही सब-पार का स्कोर बना सकीं। 2016 की विजेता अदिति अशोक दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त 11वें जबकि गौरिका बिश्नोई एक अंडर 71 के कार्ड से संयुक्त 16वें स्थान पर हैं।