Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक्स में पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व चैंपियन अल्बानिया के अबकारोव जेलिमखान को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यहां उनका सामना जापान के हिगुची री से रात 9.45 बजे होगा। 

इससे पहले अमन ने राउंड ऑफ 16 बाउट में उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराकर क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश किया। अमन ने दूसरे पीरियड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वाटर्रफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को तीसरा पदक, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक 

फ्रीस्टाइल कुश्ती में अमन सहरावत 

57 किग्रा फ्रीस्टाइल में अमन पहली बार पहली बार ओलंपिक खेल रहे हैं।
उन्होंने किर्गिस्तान के बिश्केक में 2024 एशियाई कुश्ती ओलंपिक योग्यता टूर्नामेंट में भाग लिया और पेरिस, फ्रांस में आयोजित 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 
जनवरी 2024 में उन्होंने जाग्रेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में चीन के ज़ू वानहाओ को फाइनल में 10-0 के परफेक्ट स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 
57 किग्रा फ्रीस्टाइल में 2023 एशियाई चैंपियन। 
2022 एशियाई खेलों (2023 में आयोजित) में कांस्य पदक विजेता।
2022 अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता।
सेहरावत ने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीता।