Sports

स्टावेंगर  ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज क्लासिकल टूर्नामेंट के मुकाबलों मे रोज आ रहे रोमांच नें लंबे समय से जैसे नहीं हो पा रहे क्लासिकल टूर्नामेंट की कमी को पूरा कर दिया । दूसरे पड़ाव मे प्रवेश कर चुके इस टूर्नामेंट मे छठा राउंड एक बार फिर हर मैच मे जीत हार का परिणाम लेकर आया ।

छठे राउंड मे वैसे तो सबकी नजरे थी मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो एक दिन पहले ही 125 क्लासिकल मुकाबलों के बाद हारे थे पर उन्होने इस बार शानदार वापसी करते हुए सफ़ेद मोहरो से पोलैंड के जान डुड़ा को क्यूजीडी ओपेनिंग मे मात्र 26 चालों मे मात दी और 3 अंक हासिल किए पर इस जीत के बाद भी मेगनस कार्लसन पहले स्थान पर नहीं पहुंचे क्यूंकी दूसरे बोर्ड पर फीड के 17 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा नें प्रतियोगिता मे एक और जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया ।

PunjabKesari

अलीरेजा नें काले मोहरो से खेलते हुए मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी को कारो कान ओपेनिंग मे मात्र 34 चालों मे मात दी और 13 अंक बनाकर अब वह अंक तालिका मे शीर्ष पर पहुँच गए है ।

तीसरे बोर्ड पर विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से हिसाब बराबर करते हुए अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया । एक बेहद ही उतार चढ़ाव भरे मुक़ाबले मे सिसिलियन ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेलते हुए करूआना नें 38 चालों मे लेवोन को पराजित कर दिया ।

PunjabKesari

राउंड छह के बाद अलीरेजा फिरौजा 13 अंक ,मेगनस कार्लसन 12 अंक ,लेवोन अरोनियन 11 अंक ,फबियानों करूआना 10 अंक , जान डुड़ा 4 अंक तो आर्यन तारी 1.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।