Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ 18 जून से साउथेम्प्टन के एजिस बाउल में शुरू होने वाले उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी एजाज पटेल को भी टीम में जगह दी गई है जो भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। एजाज पटेल आठ साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और लम्बे समय के क्रिकेट खेल रहे हैं। आइए जानते हैं एजाज पटेल के बारे में -

ये भी पढ़ें : WTC Final के लिए 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम की घोषणा 

एजाज का पूरा नाम एजाज यूनुस पटेल है और इनका जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे 8 साल के थे तब वे अपने परिवार के साथ मुंबई से न्यूजीलैंड आ गए थे और पहले वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। एजाज न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हैं और अक्टूबर 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

इसके बाद अगले महीने (नवम्बर 2018) उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने डेब्यू को यादगार बना दिया। मई 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें 2020-21 सीजन से पहले एक केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया था। 

घरेलू करियर

पटेल ने 27 दिसंबर 2015 को 2015-16 फोर्ड ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने 2015-16 प्लंकेट शील्ड सीजन में 43 विकेट्स के साथ सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए। इसके बाद अगले सीजन में भी वह 44 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 

पटेल के प्रदर्शन को देखते हुए अप्रैल 2018 में उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट अवाड्र्स में मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था। उन्होंने 2017-18 प्लंकेट शील्ड सीजऩ में प्रमुख विकेट लेने वाले के रूप में समाप्त किया जिसमें 9 मैचों में कुल 48 विकेट चटकाए थे। जून 2018 में उन्हें 2018-19 सीजऩ के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ अनुबंध किया। 

अंतर्राष्ट्रीय करियर

जुलाई 2018 में  पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम में जगह दी थी। अक्टूबर 2018 में, उन्हें न्यूजीलैंड के ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) टीम में शामिल किया गया था वह भी पाकिस्तान के खिलाफ उनकी श्रृंखला के लिए। उन्होंने 31 अक्टूबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। उसी दौरे के दौरान उन्हें न्यूजीलैंड की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन वे एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले। उन्होंने 16 नवंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीत दर्ज की। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। 

टेस्ट क्रिकेट में रिकाॅर्ड 

टेस्ट में एजाज का रिकाॅर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.7 की इकोनाॅमी के साथ 26 विकेट्स अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 5/59 रहा है। वहीं उन्होंने अभी तक 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें उनके नाम मात्र एक ही विकेट है।