Sports

कोलंबोः श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है और गाले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उनके एक्शन की शिकायत की गई है।  

धनंजय को 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन का टेस्ट कराने की जरूरत है लेकिन टेस्ट का परिणाम आने तक वह गेंदबाजी कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह जानकारी दी है।  

आईसीसी ने कहा, "टेस्ट, वनडे और टी-20 में दर्ज संदिग्ध अवैध गेंदबाजी कामों से जुड़े आईसीसी प्रक्रिया के तहत धनंजय की गेंदबाजी की जांच की जाएगी। उन्हें 14 दिनों के भीतर परीक्षण से गुजरना पड़ेगा और जब तक परिक्षण का परिणाम नहीं आ जाता, तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की इजाजत है।"
Akila Dananjaya image

धनंजय ने पहले टेस्ट में दो विकेट लिए थे जो श्रीलंका हार गया था। 25 वर्षीय धनंजय ने सितंबर 2012 में अपना पदार्पण करने के बाद से श्रीलंका के लिए चार टेस्ट, 30 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं।