Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए है। जहां अख्तर ने बल्लेबाजों को लेकर बेतुका बयान दिया है। शोएब ने कहा कि जब मैच के दौरान उनकी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज घायल हो जाता था। तब वह अपना प्यार उन्हें दिखाते थे। 

PunjabKesari
दरअसल, शोएब ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैं कुश्ती नहीं करता। दूसरों के प्रति अपना प्यार दिखाने का यह मेरा रास्ता है। जब मैं किसी को पसंद करता तो मैं उन्हें चोटिल करता हूं। युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक के साथ मैंने यही किया। तो आप कह सकते हैं कि मेरा तरीका थोड़ा जंगली है। मेरी युवावस्था में यह काफी मूर्खतापूर्ण था। मैंने अपनी ताकत को कभी ठीक से नहीं समझा।'

PunjabKesari
अख्तर ने आगे कहा, 'मेरे लिए 100 मीटर प्रति घंटे की सीमा को पार करना कोई बड़ा काम नहीं था। यह सब मीडिया हाइप थी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गिमिक। यह तेज गेंद फेंकने के लिए मुझे कुछ नहीं मिला। अल्लाह जानता है कि मैंने इसके लिए ट्रेनिंग ली और इसमें सफल हो गया। मैं इसके लिए 26 यार्ड्स पर गेंदबाजी करता था, जो क्रिकेट गेंद से आसान नहीं है। जब मैं 22 यार्ड पर गेंदबाजी करने लगा तो मैं लगभग छह किलोमीटर तेज रफ्तार से गेंद फेंक रहा था।'

PunjabKesari
गौरतलब है कि इस लंबे करियर में उन्होंने 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे खेले। उनके नाम 178 टेस्ट विकेट और 247 वनडे विकेट रहे। टेस्ट में उन्होंने 12 बार 5 विकेट लिए और दो टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया। शोएब के नाम ही क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड रहा है। ज्यादातर चोट या विवादों  के कारण टीम से बाहर रहे।