Sports

निंग्बो : भारतीय भारोत्तोलक अजय सिंह और अचिंता श्युली यहां एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप के आसान ग्रुप बी में क्रमश: पहले और तीसरे स्थान पर रहे। एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजय ने पुरुष 81 किग्रा ग्रुप बी में 320 किग्रा (142 और 178) वजन उठाया और वह चार खिलाड़ियों के ग्रुप में शीर्ष पर हैं। 

मंगलवार को ग्रुप ए की स्पर्धा होने के बाद उनके अंतिम स्थान का पता चलेगा। राष्ट्रीय चैंपियन अचिंता 297 किग्रा (स्नैच मे 137 किग्रा और क्लीव एवं जर्क में 160 किग्रा) वजन उठाकर 77 किग्रा वर्ग के ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहे। इंडोनेशिया के इर्विन अब्दुल्ला 312 किग्रा (141 किग्रा और 171 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष पर रहे जबकि वियतनाम के फान तुआन आन ने 304 किग्रा (133 किग्रा और 171 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। 

रविवार को देश की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू 49 किग्रा वर्ग में मामूली अंतर से पदक से चूक गई जबकि पुरुष 67 किग्रा वर्ग के ग्रुप बी में युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिननुंगा ने तीन विश्व रिकार्ड बनाए। झिली डालबेहड़ा इस प्रतियोगिता में अब तक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। ओडिशा की इस भारोत्तोलक ने महिला 45 किग्रा वर्ग में 162 किग्रा (71 किग्रा और 91 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता। यह वर्ग हालांकि ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।