Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का कहना है कि टीम के सलामी बल्लेबाज इंजमाम को जब दर्शकों ने आलू कहकर मजाक उड़ाया था। तब वह उनकी ओर बल्ला लेकर चल पड़े थे। लेकिन वह उस बात को लेकर भड़के नहीं थे। वकार ने कहा कि उस समय लोग अजहर की पत्नी के लिए फब्तियां कस रहे थे। जो इंजमाम को पसंद नहीं आया और वह अपना आपा खो बैठे। 

PunjabKesari
दरअसल, एक पॉडकास्ट शो पर वकार ने कहा, 'हां, वहां कोई उसको 'आलू' कहकर बुला रहा था, लेकिन उस भीड़ में एक व्यक्ति था जो अजहर की पत्नी के लिए फब्तियां कस रहा था। मुझे लगता है कि वो काफी बकवास बोल रहे थे। इंजमाम तो इंजमाम हैं, उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। जैसा कि मैं बता चुका हूं कि उन दिनों दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ऑफ द फील्ड काफी अच्छी दोस्ती होती थी और एक-दूसरे के लिए काफी सम्मान होता था।

PunjabKesari
वकार ने कहा, 'हम फील्ड पर काफी कड़ा मुकाबला करते थे, लेकिन जब बात दोस्ती की आती थी तो हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे से रहते थे। वहां कोई था जो अजहर की पत्नी के लिए कमेंट कर रहा था, सही बताऊं तो मुझे भी बहुत अच्छे से पता नहीं कि क्या कुछ हुआ था। उसने कप्तान से कहकर अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई और फिर 12वें खिलाड़ी से मैदान पर बैट मंगवाया। वो बैट लेकर उस फैन की ओर दौड़ पड़ा और उसको लेकर नीचे मैदान तक आ गया।'

PunjabKesari
वकार ने आगे कहा, 'इंजमाम को उस किस्से के लिए सजा झेलनी पड़ी थी, इंजी ने इसके लिए माफी मांगी थी और कोर्ट गए थे। अजहर को आगे आकर उस भारतीय फैन से बात करनी पड़ी थी। उन्होंने कोर्ट के बाहर की सब सेटल कर लिया। जो हुआ वो गलत था लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि कैसे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खड़े रहते थे।'