पुणे : श्रीलंका के स्पिनर महीष तीक्षणा ने कहा है कि चोटिल हरफनमौला वानिंदु हसरंगा की गैर मौजूदगी में उनका काम कठिन हो गया है क्योंकि अब सारी जिम्मेदारी उन्हीं की हो गई है। श्रीलंका के स्टार स्पिनर हसरंगा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।
अफगानिस्तान से विश्व कप में सात विकेट से मिली हार के बाद तीक्षणा ने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वह विकेट लेने वाला मुख्य गेंदबाज है। जब हम दोनों साथ में गेंदबाजी करते हैं तो किसी दिन उसे कामयाबी मिलती है और किसी दिन मुझे। दूसरा गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बनाता है।' उन्होंने कहा, ‘इस तरह के संयोजन में एक ही स्पिनर खेल सकता है। विकेट से टर्न नहीं मिल रही है तो मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था।'
क्या उनकी सहायता के लिए संयोजन में बदलाव करके एक और स्पिनर को उतारा जाएगा? उन्होंने कहा, ‘हम मध्यक्रम में नाकाम रहे हैं इसलिए बल्लेबाजी पर फोकस जरूरी है।' उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सिर्फ वेलालागे और दुष्मंता हैं। उनके पास अच्छा अनुभव है लेकिन विकेट अच्छा होने पर उनके आत्मविश्वास पर विपरीत असर पड़ेगा। हम ऐसे ही किसी खिलाड़ी को नहीं उतार सकते। सिर्फ विकेट अच्छा होने पर किसी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती।'