खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन पर क्षेत्ररक्षण करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के गले पर गेंद लग गई। गेंद लगने के बाद सिराज सुधबुध खोते हुए नजर आए। उन्हें देखने के लिए फौरन फिजियो मैदान पर पहुंच गए और उन्हें बाऊंड्री रोप के पास बैठा दिया। सिराज वहां बैठे अपना गला पकड़े हुए थे और बार-बार फिजियो से तेज दर्द की बात कर रहे थे। वहीं, सिराज को देखकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली भी हक्का बक्का थे। आनन फानन के लिए सिराज को पवेलियन भेज दिया गया लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह कुछ ही ओवरों के बाद फिर से मैदान पर आ गए।
घटनाक्रम 15वें ओवर में देखने को मिला जब स्पिनर कुलदीप यादव नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज मैक्स को गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर मैक्स ने एक बड़ा शॉट मारा। गेंद काफी देर तक हवा में रही। सिराज इसके नीचे थे। वह गेंद को पकड़ने ही वाले थे कि नियंत्रण खोते नजर आए। गेंद उनकी श्वास नली पर जा लगी। कैच तो ड्रॉप हो गया लेकिन सभी की नजरें सिराज का कुशलक्षेम पूछने पर लग गईं। बहरहाल, सिराज कुछ ओवरों के बाद ही दोबारा मैदान पर उतरे और खतरनाक नजर आ रहे साइब्रैंड का विकेट लेकर टीम इंडिया को राहत दी।
बता दें कि जब घटनाक्रम हुआ तब कमेंट्री बॉक्स में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि एक समय उन्हें भी ऐसी चोट लगी थी। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में चार से पांच घंटे लग गए थे। ताहिर ने बताया कि उस दिन गेंद मोहम्मद सिराज की तरह मेरी श्वास नली पर लगी। यह बहुत दर्दनाक थी। मुझे ठीक होने में चार या पांच घंटे लग गए। मैं अंदर कुछ भी नहीं ले पा रहा था। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।
विश्व कप में सिराज का प्रदर्शन
1/26 बनाम ऑस्ट्रेलिया
0/76 बनाम अफगानिस्तान
2/50 बनाम पाकिस्तान
2/60 बनाम बांग्लादेश
1/45 बनाम न्यूजीलैंड
0/33 बनाम इंगलैंड
3/16 बनाम श्रीलंका
1/11 बनाम साऊथ अफ्रीका
2/29 बनाम नीदरलैंड्स (42 ओवरों तक)
दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।