खेल डैस्क : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम नए कप्तान शान मसूद की अध्यक्षता में 360 रन से गंवा चुकी है। अब वह सीरीज में वापसी करने की कोशिश कर रही है लेकिन दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन उन्हें अपने सितारा प्लेयरों की खराब फील्डिंग से दो-चार होना पड़ा।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग शुरूआती ओवरों में ही देखने को मिल गई थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। तीसरे ही ओवर की 5वीं गेंद पर शाहीन अफरीदी ने डेविड वार्नर को एक खूबसूरत आउट-स्विंग गेंद फेंकी, जिसे वह पढ़ नहीं पाए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के पास चली गई। लॉलीपोप जैसी आसान कैच को मगर शफीक ने गिरा दिया।
घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, यह इंटरनेट पर वायरल हो गई। प्रशंसकों ने कैच छूटने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और पाकिस्तान की फील्डिंग का जमकर मजाक बनाया।
बहरहाल, टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का ही खेल हो पाया था। इससे पहले डेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरूआत दी। वार्नर जब 83 गेंदों पर 38 रन बनाकर आऊट हुए तो टीम का स्कोर 90 रन था। इसके बाद उसमान ख्वाजा 42 तो स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर मार्नेस लाबुछेन 44 तो ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर बने हुए हैं।