Sports

PunjabKesariकोलकाता ( निकलेश जैन ) में चल रही नेशनल टीम चैंपियनशिप में आज अंततः पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी ) नें महिला और पुरुष दोनों वर्गो में अपना प्रभुत्व साबित करते हुए बड़े अंतर से नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया । 

PunjabKesari

पुरुष वर्ग में 2 अंको से आगे चल रही पीएसपीबी को विजेता बनने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर उन्होने अंतिम मुक़ाबले में दीपसेन गुप्ता की अर्पण दास पर आसान जीत के चलते  बंगाल की अलखाइन क्लब को अंतिम राउंड में 3-1 से पराजित करते हुए 17 अंको के साथ खिताब हासिल कर लिया ।

PunjabKesari

बड़ा झटका लगा दूसरे स्थान पर चल रही एयर इंडिया को जिसे अंतिम राउंड मे बंगाल रेड ने 2.5-1.5 से पराजय का स्वाद चखा कर छठे स्थान पर धकेल दिया और खुद 13 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रही ।

PunjabKesari

वही युवा खिलाड़ियों से भरी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई )नें उड़ीसा को 2.5-1.5 से हराकर 14 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया

PunjabKesari

जबकि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रेल्वे बी 13 अंको के साथ रही । 

फ़ाइनल रैंकिंग पुरुष वर्ग ( टॉप 10 ) 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1 PSPB 9 8 1 0 17 0 26,5 98 274,0
2 2 Airport Authority of India 9 7 0 2 14 0 24,0 99 240,0
3 5 Railways SPB - B 9 6 1 2 13 0 26,5 96 248,5
4 6 Bengal Red 9 6 1 2 13 0 25,5 95 242,0
5 3 Railways SPB - A 9 6 1 2 13 0 24,5 97 245,0
6 4 Air India 9 5 3 1 13 0 23,5 99 234,0
7 7 Alekhine Chess Club - A - 9 6 0 3 12 2 23,5 93 211,0
8 14 Alekhine Chess Club - B 9 6 0 3 12 0 22,5 78 176,5
9 20 Andhra Pradesh SA - B 9 5 1 3 11 0 20,0 83 155,0
10 13 Tamil Nadu SCA 9 5 1 3 11 0 19,5 85 152,0

PunjabKesari

महिला वर्ग में तो पीएसपीबी नें आज लगातार सातवी जीत दर्ज की और उत्तर प्रदेश को 4-0 से हराकर शानदार अंदाज में 14 अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमाया यहाँ भी पुरुष वर्ग की तरह दूसरे स्थान पर आई एयर इंडिया की टीम से उनकी जीत का अंतर 3 अंको का रहा ।

PunjabKesari

दूसरे स्थान पर रही एयर इंडिया नें आज एलआईसी को रोमांचक मुक़ाबले में भक्ति कुलकर्णी और आरती रामास्वामी की शानदार जीत के चलते 2.5-1.5 से जीत दर्ज करने में सफलता मिली और 11 अंको के साथ वह दूसरे स्थान पर रही ।

PunjabKesari

तीसरे स्थान पर रही एएआई की टीम नें अंतिम राउंड में बंगाल पर 2.5 - 1.5 से जीत दर्ज की और 11 अंक लेकर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रही । 

आठ अंको के साथ एलआईसी चौंथे तो तमिलनाडू पांचवे स्थान पर रही । 

फ़ाइनल रैंकिंग महिला  वर्ग ( टॉप 10 ) 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1 PSPB 7 7 0 0 14 0 24,0 53 175,0
2 2 Air India 7 5 1 1 11 1 19,5 55 143,5
3 3 Airport Authority of India 7 5 1 1 11 1 19,0 55 130,0
4 6 L I C 7 4 0 3 8 0 17,0 54 96,0
5 5 Tamil Nadu 7 4 0 3 8 0 16,0 52 69,0
6 8 Rising Bengal 7 4 0 3 8 0 15,0 49 70,5
7 7 All Bihar CA 6 3 0 3 7 0 15,0 39 56,5
8 9 U P CSA 7 3 1 3 7 0 14,0 49 55,0
9 4 Bengal Tigresses 7 3 0 4 6 2 16,0 59 104,0
10 11 All Marathi CA 6 2 1 3 6 0 13,5 40 58,0