Sports

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 मे दूसरे विश्राम के ठीक पहले रूस के यान नेपोमिन्सी नें प्रतियोगिता में एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है नेपोमिन्सी नें पोलैंड के विश्व कप विजेता यान डूड़ा को मात दी ,साथ ही यूएसए के फबियानों कारुआना नें भी फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए आधा अंक के अंतर से दूसरा स्थान पर बने हुए है । नेपोमिन्सी ने सफ़ेद मोहरो से रेटी ओपनिंग खेलते हुए शुरुआत से ही अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण किया और लगातार स्थाईति बेहतर करते हुए 35 चालों में बजाई जीत ली । कारुआना नें काले मोहरो से क्लोस केटालन में फ्रांस के अलीरेजा को 42 चालों में पराजित किया । अन्य दो मुकाबलों में अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें तो चीन के डिंग लीरेन से यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें बजाई ड्रॉ खेली । कुल 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में 6 राउंड के बाद नेपोमिन्सी 4.5 तो फबियानों कारुआना 4 अंक बनाकर पहले दो स्थान पर बने हुए है । फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के ताज को चुनौती देगा ।