भारत स्पोर्ट्स ब्रांड्स और ऑर्गेनाइजेशन के लिए उभरता हुआ बाजार, कोहली और रोहित हैं बेताज बादशाह

Edited By Mahima,Updated: 22 Nov, 2023 10:45 AM

india emerging market sports brands kohli rohit uncrowned kings

भारत में हुए वर्ल्ड कप ने ये बता दिया है देश बड़े इवेंट का मार्केट है। इससे पहले तक भारत में हुए वर्ल्ड कप साझेदारी में हुए थे। इस बार भारत ने मेजबानी अकेले की। भारत ने अन्य खेलों में कई उपलब्धियां हासिल की। आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के...

नेशनल डेस्क: भारत में हुए वर्ल्ड कप ने ये बता दिया है देश बड़े इवेंट का मार्केट है। इससे पहले तक भारत में हुए वर्ल्ड कप साझेदारी में हुए थे। इस बार भारत ने मेजबानी अकेले की। भारत ने अन्य खेलों में कई उपलब्धियां हासिल की। आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, देश की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री 2027 तक 100 बिलियन डॉलर (करीब 8.34 लाख करोड़ रु.) के पार पहुंच सकती है। आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्टिंग लीग है। भारत के बड़ा स्पोर्टिंग हब बनने में 3 कारक अहम होंगे। 
PunjabKesari
1. लोकल अप्रोचः कम्युनिकेशन एजेंसी बीसीडब्ल्यू में चीफ क्लायंट ऑफिसर डॉली तयाल कहती हैं, 'यहां कई राज्य व यूनियन टेरिटरी हैं। सभी इलाकों में रहने का तरीका अलग है। ब्रांड को सफल होने के लिए विविधताओं का ध्यान रखना होगा।' एनबीए इंडिया 2019 में मुंबई में लॉन्च हुआ, जहां 90% टिकट सिर्फ दो घंटे में बिक गई।

2. सुपरस्टार के साथ डीलः क्रिकेट सभी हिस्सों अन्य खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेटिंग सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया जाना जरूरी है। सचिन, विराट जैसे सुपरस्टार ने मैदान पर तो प्रदर्शन किया ही है, मैदान के बाहर भी छाप छोड़ी है। इन स्टार्स के साथ पार्टनरशिप कर कंपनियां सफल होने का शॉर्टकट तैयार कर सकती हैं।
PunjabKesari
3. डिजिटल एंगेजमेंटः
बढ़ती आबादी और इंटरनेट कनेक्शन ने देश को सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार बना दिया है। तयाल मानती हैं कि भारतीय उपभोक्ता के पास सबसे सस्ता इंटरनेट है। इस वजह से यूजर्स लंबा समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। ऐसे में डिजिटल एड और मार्केटिंग में भारत अन्य देश से आगे निकल सकता है।

रोहित और विराट हैं स्पोर्ट्स के बाजार के बेताज बादशाह

PunjabKesari
भले ही भारत ने वर्ल्ड कप का ताज न पहना हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बाजार की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को मैनेज करने वाली कंपनी राइस वर्ल्ड ने बताया कि वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की वजह से खिलाड़ी अपनी एंडोर्समेंट वेल्यू 30-40% बढ़ाने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा 3.5 करोड़ से 7 करोड़ के बीच पैसे लेते हैं।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!