Sports

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल): भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 25 साल बाद साउथ अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर 5-1 से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा किया। छह मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ती नजर आई। गेंदबाजी में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं तो वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव ने 17 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। इनके अलावा कप्तान कोहली ने पूरी सीरीज में अपना बल्ला चलाया। रन मशीन बन चुके कोहली के लिए यह सीरीज शानदार रही क्योंकि इस दाैरान उन्होंने कई रिकाॅर्ड्स बना डाले। आइए डालें कोहली के द्वारा 6 मैचों की सीरीज में बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर-

1. बताैर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शतक
कोहली भारत की तरफ से बताैर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं। कोहली ने अभी तक 49 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 13 शतक लगा दिए हैं। कोहली से पहले साैरव गांगुली ने 146 मैचों में 11 शतक लगाए हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने 6-6 शतक लगाए हैं।

2. लगाया छक्कों का शतक
सीरीज के दाैरान कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर के छक्कों का शतक भी पूरा किया। कोहली ने 208 मैचों की 200 पारियों में 105 छक्के लगा लिए हैं। इसी तरह वह भारत की तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 8 वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं, जिन्होंने अबतक 315 मैचों की 270 पारियां खेलकर 216 लगाए हैं। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर (192), सौरव गांगुली (190), रोहित शर्मा (163), युवराज सिंह (155), वीरेंद्र सहवाग (135) और सुरेश रैना (120) 100 से अधिक छक्के लगा चुके हैं।
PunjabKesari
3. सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फाॅरमेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 56 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए, जिसमें 21 शतक टेस्ट आैर 35 शतक वनडे में आए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महिला जयवर्धने आैर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पछाड़ा, जिन्होंने 54-54 शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने टेस्ट में 51 आैर वनडे में 49 शतक लगाकर कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। 

4. साउथ अफ्रीका में बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
कोहली ने तीसरे वनडे में जैसे ही 160 रनों की पारी खेली, वह साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले सचिन ने 2003 में पीटरमैरिट्सबर्ग स्टेडियम में 152 आैर साैरव गांगुली ने 2001 में जोहानसबर्ग स्टेडियम में 127 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
PunjabKesari
5. एक सीरीज में 3 शतक जड़ने वाले पहले मेहमान कप्तान 
सीरीज में कोहली के बल्ले से 3 शतक निकले। इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर बताैर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अफ्रीकी सरजमीं पर खेली एक सीरीज में दो शतक जड़ने का कारनामा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने किया था। स्मिथ ने अपनी ही धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 2004-05 में सीरीज में दो शतक जड़े थे। अब ये कारनामा 14 साल बाद विराट कोहली ने किया है। 

6. एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड
वह किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जाॅर्ज बैली आैर हिटमैन रोहित शर्मा को पछाड़ा है। बैली ने आॅस्ट्रेलिया की ओर से कप्तानी करते हुए 2013 में भारत के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 95.60 की औसत से 478 रन बनाए थे। रोहित ने 2013 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में 491 रन बनाए थे। वहीं कोहली ने 3 शतकों की मदद से इस सीरीज में 559 रन बना दिए हैं।

7. कोहली की कप्तानी में जीते 3 लगातार मैच
कोहली के नाम कप्तान के रूप में एक आैर रिकाॅर्ड दर्ज हुआ है। भारत ने पहले तीन वनडे मैचों में जीत हासिल की। इससे पहले भारत कभी भी साउथ अफ्रीका में किसी एक वनडे सीरीज में 3 मैच नहीं जीते हैं। लेकिन कोहली की कप्तानी में भारत ने यह करिश्मा कर दिखाया है। 
PunjabKesari
8. पूरे किए सबसे तेज 17 हजार रन
कोहली ने इस दाैरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 17 हजार रन पूरे किए। उन्होंने मात्र 361 पारियों में 56 शतक आैर 80 अर्धशतक की मदद से 55.87 की आैसत से 17,098 रन बना लिए हैं। इससे पहले कोहली ने सबसे कम मैचों में 16 हजार और 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकाॅर्ड कायम किया था। 

9. वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9500 रन
छठे वनडे में 129 रनों की पारी खेलकर कोहली ने सबसे तेज 9500 रन पूरे करने का रिकाॅर्ड स्थापित किया। उन्होंने जैसे ही 41वां रन पूरा कि वो इस इस क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने 208 वनडे मैच की 200 पारियां खेलकर 58.10 की आैसत से 9588 रन बना लिए हैं।

10. वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर 18,426, साैरव गांगुली 11,363, राहुल द्रविड़ 10,889, महेंद्र सिंह धोनी, 9967 आैर अब कोहली 9,588 रन बना चुके हैं।