Sports

ऑकलैंडः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारी बारिश के कारण सिर्फ 17 गेंद ही फेंकी जा सकीं और बाकी दिन का खेल पूरी तरह धुल गया।  मैच में बारिश के कारण दूसरे दिन भी खेल समय से पहले समाप्त घोषित करना पड़ा था और तब न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये थे और उसके पास 171 रन की बढ़त थी। 

तीसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 233 रन ही पहुंच सका और न्यूजीलैंड की बढ़त 175 रन पहुंच गई है। हैनरी निकोल्स ने 49 रन और बीजे वाटलिंग ने 17 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। निकोल्स ने मात्र 10 मिनट के खेल का फायदा उठाते हुए अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया। निकोलस ने जेम्स एंडरसन के गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 
PunjabKesari
वर्षा के कारण दिन का खेल समाप्त किए जाने के समय निकोलस 52 और वाटलिंग 18 रन पर नाबाद थे। अधिकारियों ने कई बार मैच को शुरू करने की कोशिश की लेकिन बारिश ने बार बार आकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच के शेष दो दिनों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 58 रन पर लुढ़क गयी थी।