Sports

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आज दावा किया कि 2002 नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बार उन्हें बस ड्राइवर कहा था। कैफ अपने ट्वीटर अकाउंट पर ‘सवाल और जवाब’ का सत्र कर रहे थे, उनसे जब एक प्रशंसक ने पूछा कि नासिर हुसैन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने अहम मैच में 87 रन की विजेता पारी के दौरान उनके खिलाफ छींटाकशी की थी।

सवाल का जवाब देते हुए कैफ ने लिखा, ‘‘हां, नासिर हुसैन ने मुझे सचमुच बस ड्राइवर कहा था। ’’ कैफ ने युवराज सिंह (69) के साथ मिलकर 121 रन की विजेता साझेदारी निभायी थी जिसकी बदौलत एक समय 146 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम ने 326 रन के रिकार्ड लक्ष्य का पीछा किया था।